केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना , आवास के क्रियान्वयन की सराहना की

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा कृषि विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा के दौरान केंद्रीय मंत्री चौहान ने छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिबद्धता और प्रशासनिक कार्यशैली सहित अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों की स्थापना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्रियान्वयन की सराहना की।

Advertisement

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य के सुदूर और वंचित क्षेत्रों तक विकास की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के दृढ़ संकल्पित होने की बात कही।

Advertisements