बुरहानपुर में बैंक में गिरवी रखी संपत्ति का फर्जी सौदा:आरोपियों ने दो बहनों से 39 लाख, एक शख्स से 61 लाख ठगे; केस दर्ज

बुरहानपुर के खानका वार्ड में दो सगे भाइयों ने बैंक में गिरवी रखी संपत्ति का फर्जी सौदा कर दो सगी बहनों से 39 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित बहनों में से एक 63 वर्षीय शिक्षिका हैं, जबकि 61 वर्षीय दूसरी बहन मेहंदी का काम करती हैं।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बैरी मैदान निवासी करीम और अशफाक ने 15 अप्रैल को पीड़ित बहनों को अपने भवन और दुकान का सौदा 2.88 करोड़ रुपए में करने का प्रस्ताव रखा। आरोपियों ने पीड़ितों को विश्वास दिलाया कि संपत्ति पर कोई देनदारी नहीं है और बैंक लोन दिलाने में भी मदद करेंगे। इस पर बहनों ने अग्रिम राशि के रूप में 13-13 लाख रुपए के तीन चेक और 26 लाख का एक चेक अशफाक के नाम से दिए।

आरोपियों ने 22 अप्रैल को तीन चेक से 39 लाख रुपए निकाल लिए। इसी बीच पीड़ितों को पता चला कि भवन और दुकान बैंक में गिरवी हैं और मूल दस्तावेज भी बैंक में बंधक हैं। साथ ही यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों ने इसी संपत्ति का सौदा पहले एक अन्य व्यक्ति से भी कर 61 लाख रुपए ले चुके थे।

पीड़ित बहनों ने 26 लाख के चौथे चेक का भुगतान रोक दिया और कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 318-4 और 316-2 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ जांच जारी है।

Advertisements