BJP नेता ने सरेआम उतार दिए अपने कपड़े, महिला को दिखाया… शिकायत पर पार्टी ने लिया ये एक्शन

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां के बंटवाल तालुक के इडकिडु गांव में एक ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा एक महिला के सामने सार्वजनिक रूप से अपने प्राइवेट पार्ट दिखाया गया. आरोपी ने महिला को अश्लील इशारे भी किए. महिला ने विट्टला पुलिस स्टेशन में आरोपी पद्मनाभ सापल्या के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ है. घटना के बाद उसे पार्टी से निष्कासित किया गया है.

Advertisement

महिला ने आरोपी की शिकायत विट्टल पुलिस से की. शिकायत दर्ज होते ही पुत्तूर ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष दयानंद शेट्टी उजारेमरू ​​ने पद्मनाभ सापल्या की भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता रद्द करने और उन्हें पार्टी से निष्कासित करने का आदेश दिया. आदेश में उसे पंचायत उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का भी निर्देश दिया गया है. घटना से इलाके के लोगों में गुस्सा है.

पुलिस ने आरोपी पर किया केस दर्ज

महिला के साथ सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकत करने पर पुलिस ने पंचायत उपाध्यक्ष पर केस दर्ज किया है. आरोपी ने महिला को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया और अश्लील इशारे किए. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी पद्मनाभ सफल्या ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष है. उसने एक महिला को सड़क विवाद के सिलसिले में घर जाते समय अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया.

महिला ने रिकॉर्ड किया वीडियो

बताया जा रहा है कि जब उसने महिला ने घर पर गेट लगाने को लेकर सवाल उठाया तो आरोपी सापल्या ने उसे अपने निजी अंग दिखा दिए. शिकायत दर्ज होते ही पद्मनाभ सापल्या को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है.महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने आरोपी का वीडियो रिकार्ड किया. जब वह वीडियो बना रही थी, तब आरोपी ने यह देखकर अभद्र व्यवहार किया और अपनी शॉर्ट्स नीचे कर दी. फिर वह अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा. इस संबंध में विट्टल पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements