उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के गिलौला में बच्चों के बीच हुए विवाद में हिंसक रूप ले लिया, बच्चों के बीच हुए विवाद में दबंग व्यक्ति ने तमंचे से फायर कर दिया और बुजुर्ग के सिर पर बट से वार भी किया. बुजुर्ग ने थाने में शिकायत के इसके पश्चात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला गिलौला बच्चों के बीच में विवाद का है
पीड़ित खुर्शीद अहमद ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि 2 दिन पहले उनके और भीखू के बच्चों के बीच थोड़ी-थोड़ी बात को लेकर विवाद हुआ था मामला समझा बुझा कर शांत करा दिया गया था. आरोप है कि कि आज भीखू खुर्शीद के घर पहुंचा और गाली देने लगा इसके बाद उसने तमंचे से खुर्शीद पर फायर कर दिया. जिसमें खुर्शीद बाल बाल बच गया
खुर्शीद किसी तरीके से वहां से भागने लगा आरोप है कि भागते समय भीखू ने पीछे से खुर्शीद के सिर पर तमंचे की बट से वार कर दिया.
इस हमले में खुर्शीद के सिर पर गंभीर चोट आई है, पीड़ित खुर्शीद अहमद की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भीखू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस थाने में आरोपी से पूछताछ कर रही है. जांच में यह बताया पता लगाया जा रहा है कि क्या यह घटना सिर्फ बच्चों के विवाद से जुड़ी है या इसके पीछे कोई अन्य भी कारण और वजह है घायल खुर्शीद अपना इलाज अस्पताल में करवा रहा है.