लखीमपुर खीरी : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत

लखीमपुर खीरी : धौरहरा कोतवाली के एक गांव में शादी समारोह के बाद सुबह टेंट का पाइप हाईवोल्टेज विद्युत लाइन से छू गई. युवक की करंट लगने से मौत हो गई.

Advertisement

ग्राम मिर्जा पुरवा निवासी रमेश पंडित के घर में बीती रात को समारोह था.शादी समारोह के लिए ग्राम पिपरिया के एक टेंट व्यवसायी ने पंडाल लगवाया था.सोमवार सुबह गांव पिपरिया निवासी ओमप्रकाश का 18 वर्षीय पुत्र अंकित दो साथियों के साथ पंडाल खोल रहा था। इसी दौरान एक लोहे की पाइप हाइटेंशन लाइन से छू गया.

इससे युवक बुरी तरह झुलस गया.ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से उसे सीएचसी धौरहरा भेजा गया.वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर किया.पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार मिश्र ने बताया करंट लगने से युवक की मौत की सूचना पर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.

Advertisements