‘मेरे पास बम है…’, कोलकाता से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में यात्री ने फैलाई अफवाह, हिरासत में लेकर पूछताछ

कोलकाता एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर हड़कंप मच गया जब मुंबई जाने वाली एक फ्लाइट में बम होने की आशंका जताई गई. एक निजी एयरलाइन की यह फ्लाइट जैसे ही उड़ान भरने को तैयार थी, तभी एक यात्री ने सुरक्षा कर्मियों से कहा कि उसके पास बम है. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं और विमान को आइसोलेशन बे (अलग खड़ा करने की जगह) ले जाया गया.

Advertisement

इंफाल से मुंबई जा रहा था यात्री
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना कोलकाता से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 5227 में हुई. आरोपी यात्री 26 साल का है और इंफाल से कोलकाता होकर मुंबई जा रहा था. जब बोर्डिंग से पहले स्टेप लैडर पॉइंट चेक (जहां अंतिम बार यात्री और उनके सामान की जांच की जाती है) हो रहा था, तभी उसने एयरलाइन के सुरक्षा अधिकारी से कह दिया कि उसके पास बम है.

सभी यात्रियों को उतारा गया
इस जानकारी को गंभीर मानते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई और तय प्रक्रियाओं (SOP) के तहत पूरी जांच शुरू की गई. उस समय फ्लाइट में कुल 186 यात्रियों में से 179 यात्री पहले ही बोर्ड कर चुके थे. तुरंत सभी यात्रियों को उतारकर विमान को अलग ले जाकर बम की जांच की गई.

एयरलाइन ने बयान जारी कर दी जानकारी
इंडिगो एयरलाइन ने बयान जारी कर बताया, ‘कोलकाता से मुंबई जाने वाली फ्लाइट 6E 5227 को उड़ान भरने से पहले बम की धमकी मिली. सुरक्षा नियमों के अनुसार, विमान को आइसोलेशन बे में ले जाकर जांच की गई और सभी जरूरी प्रक्रियाओं का पालन किया गया.’

पूछताछ के कारण उड़ान में देरी
घटना के बाद आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. इस घटना के कारण फ्लाइट की उड़ान में देरी हुई. हालांकि, जांच के बाद विमान में कोई बम नहीं मिला और स्थिति नियंत्रण में है. गौरतलब है कि हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव बढ़ने के बाद देशभर के सभी एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Advertisements