बरेली: बाइक को टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक खुद को बचाने के लिए पिक अप को तेज रफ्तार से दौड़ने लगा पांच किलोमीटर आगे जाकर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें पिकअप में सवार एक मजदूर की मौत हो गई. चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
थाना क्योंलड़िया कस्बा निवासी पचास वर्षीय एवज बक्श पुत्र सुभानी शटरिंग का काम करता था। सोमवार को वह अपने साथी रईस व शरीफ के साथ मजदूरी कर घर वापस लौट रहा था इस दौरान पिकअप में वह सवार था साथ ही पिक अप में शटरिंग का सामान रखा हुआ था।तभी पिकअप चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी टक्कर मारने के बाद चालक ने तेज गति से पिकअप को दौड़ना शुरू कर दिया करीब पांच किलोमीटर आगे जाकर एक सड़क किनारे पिक अप पलट गया जिसमें गाड़ी में सवार चारों लोग घायल हो गए.
घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने एवज खान को मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।मृतक अपने पीछे तीन बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया. वही सड़क हादसे में सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है.