ऑपरेशन सिंदूर पर सेना ने 70 देशों को किया ब्रीफ, सफलता की दी जानकारी

ऑपरेशन सिंदूर पर सेना ने 70 देशों को ब्रीफ किया. इस दौरान रक्षा खुफिया एजेंसी (DIA) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने सभी देशों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की जानकारी दी. उन्होंने सभी फॉरेन सर्विस के अधिकारियों को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले के बारे में बताया. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर ने कैसे भारत-पाकिस्तान तनाव में अहम भूमिका अदा की. इसके जरिए कैसे आतंकी ठिकाने को तबाह किया गया. ऑपरेशन सिंदूर ने भारत-पाक संबंधों में नई परिपाटी सेट की.

जनरल डीएस राणा ने अपने ब्रीफ में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने कैसे आतंकियों के ठिकाने को टारगेट किया. तीनों सेनाओं की क्या भूमिका रही, इसके बारे में भी अवगत कराया. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि भारतीय सेना ने तय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कैसे सटीक और त्वरित जवाबी कार्रवाई की, जिससे ऑपरेशन को अंजाम दिया जा सके.

गेम चेंजर साबित हुआ स्वदेशी हथियार

लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने इस दौरान तीनों सेनाओं की सैन्य क्षमता के बारे में भी बताया. इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर में जो हथियार इस्तेमाल किए गए थे, उसके बारे में भी बताया. उन्होंने तीनों सेनाओं की एकजुटता के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन में स्वदेशी हथियार गेम चेंजर साबित हुआ. इस ऑपरेशन ने सेनाओं की तकनीकी अप्रोच को भी उजागर किया.

इस दौरान जनरल राणा ने पाकिस्तान के भ्रामक और दुष्प्रचार अभियान की विश्वसनीय जानकारी भी साझा की, जो क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा बन रहा है. इसके साथ ही उन्होंने इस पर भारत के अप्रोच की भी चर्चा की, जिसने इस झूठे नैरेटिव को खारिज किया. पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाक में आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया था.

Advertisements
Advertisement