अमेठी में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत

अमेठी : कोतवाली क्षेत्र के नौगिरवा गांव के पास रात में एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार महिला की जान चली गई, जबकि उसका पति घायल हो गया.हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया.मृतका की पहचान उर्मिला (35) पत्नी रामजतन निवासी बालीपुर, थाना पीपरपुर के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, रामजतन अपनी पत्नी उर्मिला के साथ बाइक से अमेठी बाजार गया था.देर शाम घर लौटते समय जब वह नौगिरवा पेट्रोल पंप के पास बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए मुड़ा, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उर्मिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई.

स्थानीय लोगों की मदद से घायल उर्मिला को सीएचसी भेटुआ लाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में सुल्तानपुर जिला अस्पताल और फिर ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। इलाज के दौरान लखनऊ में उसकी मौत हो गई.

अमेठी कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है, परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है.तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement