भूटान बॉर्डर पर तैनात जवान की मां और पत्नी पर हमला, पीड़ित ने SP से लगाई मदद की गुहार 

रामनाथपुरम जिले के मुदुकुलथूर निवासी और वर्तमान में भूटान बॉर्डर पर तैनात आर्मी जवान मुरली जेगन ने आरोप लगाया है कि उसकी मां मुथुमीना और पत्नी उमा रानी पर 7 मई को छह लोगों ने हमला कर दिया.

मुरली ने बताया कि उन्होंने 2016 में एनाथी में एक घर बनाया था जिसे उनका चाचा रामचंद्रन कब्जा करना चाहता है. इसी को लेकर उसकी मां और पत्नी ने शिकायत की थी. इसके बाद रामचंद्रन से जुड़े छह लोगों ने दोनों महिलाओं पर हमला कर दिया.

सेना के जवान के परिवार पर हमला

इस हमले में मां और पत्नी दोनों घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं. मुरली का कहना है कि उन्होंने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया, लेकिन दो मुख्य हमलावरों पर अब तक FIR दर्ज नहीं की गई है.

जवान ने लगाई एसपी से मदद की गुहार

मुरली ने आरोप लगाया कि रामचंद्रन प्रभावशाली है, जिससे कार्रवाई नहीं हो रही. जवान ने बताया कि वह सीमा पर ड्यूटी में है और छुट्टी नहीं मिल पा रही है. उन्होंने जिले के एसपी और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मदद की गुहार लगाई है. जवान का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है और उसे न्याय चाहिए.

 

Advertisements
Advertisement