रामगढ़ में नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, ससुराल वालों पर लगा दहेज के लिए हत्या का आरोप 

रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला का शव उसके ही कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से लटका मिला. मृतका की पहचान रिया के रूप में हुई है.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही रिया के परिजन मौके पर पहुंचे. मां सीमा देवी ने दामाद धुरूप और उसके माता-पिता पर रिया की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कुजू ओपी में एफआईआर दर्ज कराई है. सीमा देवी का कहना है कि दहेज के लिए रिया को लगातार प्रताड़ित किया जाता था और गाड़ी की मांग की जा रही थी.

रिया की शादी धुरूप से लव मैरिज थी और दोनों की जातियां अलग थीं. शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ था. सास उषा देवी ने बताया कि जब वह काम से लौटकर घर आईं तो रिया का कमरा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो देखा कि रिया फंदे से लटकी हुई है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जांच में रिया का मोबाइल सिम कार्ड गायब मिला. पति ने दावा किया कि रिया ने खुद सिम तोड़ दी थी.

मृतका के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पुलिस के मुताबिक, आरोपी धुरूप का आपराधिक इतिहास है और वह पांडे गैंग से जुड़ा रहा है. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Advertisements