दुधमुंहे बच्चे के साथ पुलिस भर्ती में पहुंची मां… टेस्ट की बारी आई तो बच्चे को लेडी कॉन्स्टेबल ने संभाला

पुणे के सटे पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri chinchwad) में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया (Police Constable Recruitment) में अनोखी तस्वीर देखने को मिली. यहां पुलिस कॉन्स्टेबल बनने का सपना लेकर एक महिला भर्ती प्रक्रिया के लिए फील्ड टेस्ट देने पहुंची. महिला के साथ उसका चार महीने का बच्चा था. इस दौरान जब महिला के टेस्ट देने की बारी आई, तो बच्चे की देखभाल ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस ने की.

महाराष्ट्र के कई जिलों से महिला, पुरुष और युवतियां पुलिसकर्मी बनने का सपना लेकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं. पिंपरी- चिंचवड़ में भी कई युवक- युवतियां पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पहुंचे. भर्ती प्रक्रिया शहर के संत ज्ञानेश्वर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुई. रविवार को महिलाओं के लिए फील्ड टेस्ट हुआ, जिसमें पहले दिन 864 महिलाएं शामिल हुईं. इनमें 729 महिलाओं ने फील्ड टेस्ट पूरा कर लिया.

इस टेस्ट के दौरान एक तस्वीर देखने को मिली. चार महीने के बच्चे के साथ मां फील्ड टेस्ट के लिए केंद्र पर पहुंची. जब उसकी बारी आई तो बच्चे की देखभाल के लिए कोई करीबी या रिश्तेदार नहीं था. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने फील्ड टेस्ट खत्म होने तक चार महीने के बच्चे की दो से ढाई घंटे तक देखभाल की. बच्चे की देखभाल करने वाली ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों की सराहना की जा रही है. लोगों का कहना है कि एक महिला का दर्द एक महिला ही समझ सकती है.

पिंपरी- चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय में चल रही पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया में फील्ड टेस्ट शुरू हो गया है. यह भर्ती प्रक्रिया संत ज्ञानेश्वर स्पोर्ट्स मैदान पर चल रही है. यहां अब तक 5 हजार 958 पुरुष उम्मीदवारों का फील्ड टेस्ट पूरा हो चुका है. महिला उम्मीदवारों के लिए फील्ड टेस्ट रविवार से शुरू हो गया है. पहले दिन 1 हजार 200 महिला अभ्यर्थियों में से 864 महिलाएं पहुंचीं, जिनमें 729 महिलाओं ने फील्ड टेस्ट पूरा कर लिया.

Advertisements
Advertisement