कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग के अंतर्गत आयोजित ग्रीष्म कालीन समर कैंप में बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित कराई जा रहीं हैं. बच्चों को समर कैंप में अपने रुचि के अनुसार गतिविधियां करने में बहुत ही आनंद आ रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जिले के सभी विकास खंडों में आयोजित ग्रीष्म कालीन समर कैंप में बच्चों की उपस्थिति से अनुमान लगाया जा सकता है कि जिले के बच्चे सभी क्षेत्र में आगे आने के लिए तत्पर हैं. कैंप के माध्यम से इन बच्चों को अपने हुनर को निखारने का मौका मिल रहा है. बच्चे कला एवं संस्कृति, खेल प्रतिस्पर्धा, शिक्षा सीखना समझना और संवारना, एक्सपोजर विजिट अभ्यास से अनुभव, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन आदि अन्य गतिविधियां में उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं. समर कैंप में बच्चों को स्विमिंग, तीरंदाजी, क्रिकेट, नृत्य, गीत संगीत, चित्रकला, कैरम, शतरंज, बेडमिंटन, क्राफ्ट हस्तशिल्प, आदि गतिविधियां भी आयोजित कराई जा रही हैं.