उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना क्षेत्र ग्राम बिलंदा में बीते दिन मंगलवार को भोर पहर मंदिर पुजारी कृष्ण गोविंद तिवारी का शव रक्तरंजित मिला था बीच बचाव करने में अवधेश कुमार घायल हो गया था घायल की शिनाख्त पर पुलिस ने एक आरोपी राजू पासवान की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था गिरफ्तार राजू पासवान ने पूछताछ में उसका साथी चंद्रशेखर उर्फ लाला हत्याकांड में शामिल हैं.
पुलिस ने चंद्रशेखर उर्फ लाला की तलाश शुरू कर पुलिस टीम गठित कर दिया जिसे पुलिस ने चंद्रशेखर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जानकारी के अनुसार बीते दिन थाना के बिलंदा क्षेत्र में पुजारी कृष्ण गोविंद तिवारी की हत्याकांड का आरोपी को पुलिस ने राजू पासवान पुत्र दुलारे को घटना के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया था पुलिस ने गिरफ्तार राजू पासवान से जानकारी ली जिस पर एक अन्य आरोपी चंद्रशेखर उर्फ लाला का नाम प्रकाश में आया.
जिस पर पुलिस ने मुखबिर के जरिए उसकी घेराबंदी की जिस पर टीम का नेतृत्व एंटीजिलेंस विंग सहित सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन थाना थरियांव के केशवपुर मोड़ के समीप मिली जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की तो युवक ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिस पर युवक के दाहिने पैर पर गोली लगने से घायल हो गया.
घायल चंद्रशेखर उर्फ लाला को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया पुलिस टीम द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा दो कारतूस हुआ मृतक पुजारी की पैड मोबाइल बरामद हुआ है.पुलिस जानकारी के अनुसार इस टीम में अरुण चतुर्वेदी सहित आलोक कुमार पांडे व विनोद कुमार की टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया.