Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर की दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों ने आबादी की जमीन पर किए जा रहे अवैध कब्जे को लेकर मजिस्ट्रेट से की शिकायत

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में एक गाँव के दर्जनों महिलाओं एवं पुरषों ने आबादी की जमीन पर किए जा रहे अवैध कब्जे को लेकर मजिस्ट्रेट से शिकायत की है. ग्रामीणों ने मजिस्ट्रेट को दिए गए शिकायती पत्र में जाँच कराकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार ने ग्रामीणों को न्याय के प्रति आश्वस्त किया है पूरा मामला तहसील सदर के कुड़वार गाँव का है.

दरअसल ग्राम कुड़वार की दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को एक अवैध कब्जे को लेकर शिकायती पत्र सौंपा. मजिस्ट्रेट को दिए गए पत्र में शिकायतकर्ताओं ने लिखा है कि ग्राम कुड़वार परगना मीरानपुर सदर सुलतानुपुर की गाटा सं. 2532 का बैनामा अतुल मिश्रा निवासी ग्राम लोरिकपुर द्वारा लिया गया है अतुल मिश्रा द्वारा गाटा सं. 2532 की आड में गाटा सं. 2533 पर कब्जा किया जा रहा है गाटा सं. 2533 आबादी है जिस पर प्रार्थीगणों का कब्जा दखल है.

जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में दर्शाया गया है कि इसी गाटा सं. 2532 का सीमांकन पूर्व खातेदार द्वारा ढाई- तीन माह पूर्व कराया गया था जिसमे राजस्व निरीक्षक द्वारा तथ्यों को छिपाकर गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करके दी गयी थी वर्तमान में वह राजस्व निरीक्षक और खातेदार मौजद नहीं है और इस भूमि पर वर्तमान खातेदार द्वारा गाटा संख्या 2532 की आड़ में गाटा संख्या-2533 पर कब्जा किया जा रहा है. जबकि गाटा संख्या 2532 व तालाब सटा हुआ है इसी तालाब में कई गांव का पानी इकटठा होकर बहता है. यदि इस भूमि पर बैनामेदार द्वारा कब्जा कर लिया जाता है तो कई गांव पानी में डूब जाएंगे.

शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में माँग की है कि गाटा संख्या 2532 व 2533 की नाप ग्रामवासियों के समक्ष लेखपाल की टीम गठित करके कराई जाए. वहीं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार ने ग्रामीणों को न्याय के प्रति आश्वस्त किया है.

Advertisements
Advertisement