उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां एक महिला ने अपने सौतेले बेटे की चाकू घोंप कर हत्या कर दी है. इस वारदात से ज्यादा इसकी वजह हैरतंगेज है. दरअसल पिछले ही साल आरोपी महिला की शादी हुई थी. शादी के बाद वह जब भी पति के संग रोमांस के मूड में होती, उसका सौतेला बेटा बीच में आकर सो जाता था. इससे रोज रात वह मन मसोस कर रह जाती थी. लगातार आ रही इस समस्या से परेशान होकर इस महिला ने बच्चे को रास्ते से ही हटाने का फैसला कर लिया.
तीन दिन पहले आरोपी महिला एक शादी समारोह में जाने के बहाने बच्चे को लेकर निकली और सुनसान स्थान पर ले जाकर उसे चाकू घोंपकर मार डाला. वारदात के बाद वह शव को वहीं खेत में फेंककर घर आ गई. अगले दिन शव मिलने पुलिस ने मामले की जांच की और संदेह के आधार पर आरोपी महिला को हिरासत में लिया. इस दौरान सख्ती बरतते ही महिला ने वारदात कबूल करते हुए हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद करा दिया है. पुलिस ने आरोपी महिला को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.