मैहर: जौनपुर में हत्या के मामले में वांछित और महाराष्ट्र के सांगली से गिरफ्तार किया गया. आरोपी जयदीप गायकवाड़ मंगलवार को यूपी एसटीएफ की गिरफ्त से फरार हो गया. सोलापुर का रहने वाला जयदीप मैहर घुनवारा स्थित एक ढाबे से बाथरूम जाने के बहाने हथकड़ी समेत भाग निकला.
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को चार सशस्त्र पुलिसकर्मी आरोपी को सांगली से यूपी ले जा रहे थे। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे टीम न्यू आदित्य ढाबे घुनवारा पर खाना खाने रुकी, जहां से आरोपी फरार हो गया.
तलाश में जुटे पुलिसकर्मी
आरोपी के भागने की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी तलाश में जुट गए. स्थानीय पुलिस की मदद ली गई. अमदरा थाना प्रभारी रेनू मिश्रा ने अपनी टीम के साथ तलाश अभियान शुरू कर दिया है. मैहर, कटनी और सतना समेत आसपास के जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया है. सोशल मीडिया पर आरोपी की फोटो शेयर कर लोगों से मदद मांगी जा रही है.
पहले भी कस्टडी से भाग चुका है.
आरोपी जयदीप को प्रयागराज हाईकोर्ट में पेश किया जाना था. यह पहला मौका नहीं है जब वह पुलिस कस्टडी से भागा है. इससे पहले भी वह एक बार पुलिस की गिरफ्त से फरार हो चुका है. जौनपुर पुलिस को भी आरोपी के फरार होने की सूचना दे दी गई है.