Madhya Pradesh: हथियारबंद युवकों ने हाइवा चालक को बनाया निशाना: पत्थर मारकर हाइवा का शीशा फोड़ा, गाड़ी रुकते ही मारपीट कर की लूट

Madhya Pradesh: कटनी दमोह मुख्य मार्ग पर मारपीट और लूट की घटना सामने आई है रेत खाली करने के बाद कटनी लौट रहे एक हाइवा चालक के साथ कुछ हथियारबंद युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है रीठी थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड में हुई इस घटना में हाईवा चालक जख्मी हो गया. चालक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है.

Advertisement

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए हाइवा ट्रक चालक ग्राम भदौरा नंबर 1 थाना बड़वारा निवासी रामचरण ने बताया कि मढ़िया रीठी से रेत खाली कर अपने हेल्पर कृष्ण कुमार वर्मन के साथ कटनी वापस लौट रहा था जैसे ही वह हाईवा लेकर जमुनिया मोड के पास पहुंचा तो अचानक हाईवा मे सामने वाले काच में एक पत्थर लगा.

और कांच के टुकडे उसकी आख में पड़े आंख में कांच के टुकड़े पढ़ने के कारण उसने हाईवा धीमा किया तो उसी समय ड्राइवर की तरफ मौजूद दरवाजे एव हेल्पर के दरवाजे से दो दो लडके आये और गाली गलौज करते हुए लोहे की किसी वस्तु से मारपीट करने लगे एक लड़के ने बाये कान के ऊपर मारा जिससे कट कर खून निकलने लगा.

तथा दूसरे लड़के ने लोहे की किसी वस्तु से पीठ में मारा जिससे छिलने का निशान बन गया हेल्पर कृष्ण कुमार को लोहे की किसी वस्तु से बाये तरफ सीने में एंव दाहिने गाल में मारपीट की गई मारपीट करते हुए लुटेरों ट्रक ड्राइवर की जेब से 27000 रूपये एव पर्स झपट लिया पर्स में 3000 रुपए नगदी एक आधार कार्ड, पेन कार्ड एटीएम ड्राईविंग लायसेस, रजिस्टेशन सार्टिफिकेट रखे थे.

जिन बदमाशों ने हाईवा ट्रक चालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया वे सभी लगभग 23 से 24 साल के थे पुलिस ने चालक की शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 296, 115 (2), 304, 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है.

Advertisements