लखीमपुर खीरी: पिकअप की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, हादसे के बाद पिकअप चालक फरार

लखीमपुर खीरी: उचौलिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिवाइडर पार करते हुए पिकअप की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है.  मृतक के दो बेटों की पहले ही मौत हो चुकी है.

गांव डुडौलिया निवासी अशोक सिंह (52) गांव के ही निवासी नरवीर सिंह के साथ बाइक से गांव मोहदियापुर जा रहे थे. गांव से करीब एक किमी दूर बरनैया मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिवाइडर पार करते समय शाहजहांपुर की ओर से आई पिकअप की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद पिकअप चालक फरार हो गया.

अशोक सिंह के बड़े बेटे देवेंद्र सिंह की बीती फरवरी में हत्या कर दी गई थी. तीन दिन से लापता देवेंद्र का शव उसी के घर में 15 फरवरी को बरामद हुआ था.

इससे करीब छह साल पहले छोटे अविवाहित बेटे पंकज की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी. दो जवान बेटों की मौत से पिता अशोक और मां सुमन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. बड़े बेटे देवेंद्र की मौत के गम से सुमन अभी उबर भी नहीं पाईं थीं कि एकबार फिर हादसे में आज उसके पति अशोक सिंह की मौत ने उन्हें तोड़कर रख दिया. घर में अब सुमन के साथ उनकी बहू रेखा, पोता अंश और पोती हैं.

Advertisements
Advertisement