शहडोल में महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से 62 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़िता अंजू पांडेय ने रीवा के नेहरू नगर निवासी विनय कुमार मिश्रा के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
आरोपी विनय कुमार से पीड़िता की पहले से जान-पहचान थी। जून 2023 में विनय ने अंजू से कहा कि वह महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी दिला सकता है। उसने विभाग में अपनी अच्छी पहुंच का हवाला देकर अलग-अलग किस्तों में कुल 62 हजार रुपए ले लिए।
पीड़िता ने जब नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर मांगा तो आरोपी टालमटोल करता रहा। पैसे वापस मांगने पर भी उसने इनकार कर दिया। इसके बाद परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की।
कोतवाली थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई करेगी।
इस घटना से शहडोल जिले में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सतर्क रहने का संदेश मिला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नौकरी के लिए पैसे देने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिए।