सोनभद्र : ओबरा थाना क्षेत्र के गैस गोदाम रोड पर मंगलवार को एक दुखद घटना सामने आई, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। यहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति की खुली नाली में गिरने से मौत हो गई. शव बरामद होने की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर तत्काल पहुंची पुलिस ने शव को नाली से बाहर निकलवाया और शिनाख्त के बाद मृतक के परिजनों को सूचित किया.
मृतक की पहचान बुल्लू भारती के रूप में हुई, जिसकी उम्र 35 वर्ष थी। अपने प्रियजन का शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बुल्लू विवाहित थे और अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके.
मिली जानकारी के अनुसार, बुल्लू भारती मिर्गी के रोग से पीड़ित थे। वह किन परिस्थितियों में घटनास्थल पर पहुंचे, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। फिलहाल, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि खुली नाली की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ.उनका मानना है कि अगर नाली ढकी हुई होती तो शायद बुल्लू की जान बच सकती थी.
इस आकस्मिक घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र निषाद ने कहा कि अगर नाली ढकी हुई होती तो यह दुर्घटना नहीं होती. उन्होंने बताया कि नाली को ढकने का प्रावधान पहले से ही एस्टीमेट में शामिल था. इसके बावजूद, नगर पंचायत ओबरा को पहले भी कई बार इस बारे में अवगत कराया गया था.
निषाद ने इस घटना के लिए नगर पंचायत के ईओ (कार्यपालक अधिकारी), ठेकेदार और जेई (जूनियर इंजीनियर) को दोषी ठहराया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही, उन्होंने नगर पंचायत ओबरा से पीड़ित परिवार के भरण-पोषण के लिए परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी मांग की है.