उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक महिला की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मौके पर पहुंचे पुलिस ने महिला के परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया है.
पूरा मामला मेडिकल कॉलेज बहराइच का बताया जा रहा है कि बहराइच के बशीर गंज मोहल्ले के रहने वाली महिला सबीना बेगम उम्र 45 वर्ष को को पैर में इंफेक्शन और तेज बुखार और बीपी की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने बाहर की दवाएं मंगवाने और पैसे लेने की मांग की, वहीं समय पर इलाज न मिलने से महिला की हालत बिगड़ती गई और अंततः उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया और स्थिति को नियंत्रण में लिया. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है और मेडिकल कॉलेज प्रशासन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है. शहर में इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.