बेटे ने ली मां की जान: मैनपाट में दिल दहला देने वाली वारदात, शराब पीने से रोकने पर नाबालिग ने की मां की हत्या

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिले के अंबिकापुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक नाबालिग बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या का कारण मां की शराब पीने की लत बताई जा रही है। दरअसल यह पूरी घटना मैनपाट थाना क्षेत्र के असगांव गांव की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका मुन्नी मझवार रोजाना शराब का सेवन करती थीं। उनका नाबालिग बेटा बार-बार उन्हें शराब न पीने के लिए समझाता था, लेकिन मां द्वारा लगातार इनकार और शराब पीने की आदत से नाराज होकर बेटे ने अपना आपा खो दिया।

गुस्से में बेटे ने भारी पत्थर से वार कर दियाघटना वाले दिन दोनों के बीच फिर से कहासुनी हुई। गुस्से में आकर नाबालिग बेटे ने पास में पड़े एक भारी पत्थर से अपनी मां के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मैनपाट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आरोपी नाबालिग को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

अक्सर होते रहता था विवादइस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों के अनुसार, मृतिका की शराब की लत से परिवार में अक्सर कलह होती थी। पुलिस इस पूरे मामले में जल्द ही अग्रिम कानूनी कार्रवाई करेगी।

Advertisements
Advertisement