बालोद में तस्करों ने मीडियाकर्मी को रॉड से पीटा:रेत भंडारण का कवरेज करने गए थे; तस्कर बोले- तुम्हारे खबर छापने से बहुत नुकसान हुआ

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रेत भंडारण की खबर कवरेज करने गए एक मीडियाकर्मी पर तस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया। ग्राम मरकाटोला में पहले तो कृष्णा गंजीर उन्होंने को लोहे की रॉड से पीटा फिर उस पर हाईवा चढ़ाने की कोशिश की गई।

Advertisement

मामला पुरुर थाना क्षेत्र का है। जहां नदियों से अवैध रूप से रेत लाकर भंडारण करने की शिकायत गुरुर तहसील में हुई थी। शिकायत के आधार पर मंगलवार शाम पटवारी डोमेंद्र मंडावी जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे।

इस दौरान कवरेज के लिए मीडियाकर्मी भी पहुंचे। जिन्हें देखने के बाद रेत सप्लायर और उनके गुर्गे नाराज होकर मारपीट पर उतर आए। इस दौरान हालात बिगड़ते देख पटवारी सहित सभी लोग जान बचाकर भागे।

कृष्णा गंजीर को गंभीर हालात में धमतरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां इलाज जारी है। वहीं इस मामले पर में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाकी की तलाश जारी है। ​​​​​

मारपीट देखकर मेरा हार्टबीट बढ़ गया, घबरा गया था – पटवारी

 

पटवारी डोमेन्द्र मंडावी ने बताया कि मुझे SDM और तहसीलदार के द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ था। मुझे रेत भंडारण का जांच प्रतिवेदन तैयार करने कहा गया था। इस दौरान मीडियाकर्मी को वहां मारते देख मेरा हार्टबीट काफी बढ़ गया। माहौल बिगड़ने के बाद तैसे-तैसे वहां से भाग कर थाना पहुंचे। इसकी जानकारी मैंने अपने ऊपर अधिकारियों को भी दी है।

 

मारपीट की असली वजह जानें, आसान भाषा में पॉइंट टू पॉइंट –

 

1. अवैध रेत उत्खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं – मीडियाकर्मी और स्थानीय लोग इस बात की खबर दे रहे थे कि क्षेत्र में नदियों से अवैध रूप से रेत निकाली जा रही है।

 

2. जांच के लिए पटवारी को भेजा गया – मंगलवार को पटवारी डोमेंद्र मंडावी को मरकाटोला गांव में रेत भंडारण की जांच के लिए भेजा गया।

 

3. पत्रकार कवरेज करने पहुंचे – मीडियाकर्मी कृष्णा गंजीर और उनके साथी भी मौके पर कवरेज के लिए पहुंचे।

 

4. रेत की जानकारी मांगी गई – कृष्णा गंजीर ने रेत सप्लायर ओमू साहू से पूछा कि रेत कहां से लाई गई है।

 

5. सप्लायर का जवाब – रेत कांकेर जिले के ग्राम तासी से रॉयल्टी पर्ची के माध्यम से लाई गई है।

 

6. सरपंच का बयान दिखाया गया – इस पर कृष्णा गंजीर ने बताया कि वह खुद तासी के सरपंच से बाइट (सरपंच का पक्ष) लेकर आया है। जिसमें सरपंच ने कहा है कि रॉयल्टी बुक तो मिली है। लेकिन अब तक कोई पर्ची कटी ही नहीं है।

 

7. विवाद की शुरुआत – सप्लायर की बात और सरपंच के बयान में फर्क होने से विवाद गरमा गया।

 

8. मारपीट शुरू हो गई – बात इतनी बढ़ गई कि सप्लायर और उसके लोगों ने पत्रकारों पर हमला कर दिया।

 

कुछ भी कहने से बचते नजर आए राजस्व विभाग के अधिकारी

राजस्व के कर्मचारी की मौजूदगी में मीडियाकर्मी से मारपीट हुई है। इस मामले में दैनिक भास्कर ने गुरुर एसडीएम आरके सोनकर और गुरुर तहसीलदार हनुमंत श्याम से बात की। दोनों ही इस मामले की जानकारी होने से साफ मना कर दिया।

अपराध दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी – एएसपी

दैनिक भास्कर ने पुरुर टीआई शिशुपाल सिन्हा, एसडीओपी बोनिफास एक्का और एएसपी मोनिका ठाकुर से बात की। उन्होंने बताया कि इस मामले पर उमेश्‍वर उर्फ ओमू साहू, रविकांत साहू न‍िवासी गुरूर एवं उसके अन्य 7-8 साथियों के खिलाफ BNS की धारा 109, 190, 191(2), 191(3), 296, 351(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है कुछ की तलाश जारी है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

 

 

 

 

 

Advertisements