शराब के नशे में युवक को मारा चाकू:जांजगीर चांपा में गाली देने से मना करने पर विवाद; पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा जिले में शराब के नशे आरोपी ने एक युवक को चाकू से मारा। घटना 25 अप्रैल की है। सुबह साढ़े 11 बजे आरोपी दिनेश सिंह उर्फ विक्की (32) ने मोहम्मद साहिल पर हमला किया था। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

घटना के समय आरोपी शराब के नशे में था। वह अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से घटनास्थल पर पहुंचा। आरोपी ने मोहम्मद साहिल को अश्लील गालियां दीं। पीड़ित के विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद अपने पास रखे धारदार चाकू से हमला कर दिया।

विशेष टीम ने की कार्रवाई

 

युवक पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने धारा 296, 351(2), और 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने नशे की हालत में हत्या की नीयत से हमला किया था।

 

पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है। आरोपी को 13 मई को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

 

 

Advertisements