Uttar Pradesh: छात्रा ने पुजारी पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप, इंस्ट्राग्राम के जरिए हुई थी दोस्ती

Uttar Pradesh: बरेली में नौवीं की स्टूडेंट को धार्मिक स्थल पर बंधक बना कर रखा इसके बाद उसके साथ तीन दिन तक रेप किया वह किसी तरह भाग कर आई आरोप है कि वह अपनी भांजी के साथ पुजारी से मिलने गई थी तब उसने भांजी को भी पकड़ लिया किसी तरह वो वहां से भाग कर आई है.

Advertisement

वही आप यह भी है कि 16 अप्रैल से वो पुलिस स्टेशन के चक्कर काट रही थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई बुधवार को एसएसपी ने मामले में कैंट थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है.

अब जानिए विस्तार से मामला

नौवीं क्लास की छात्रा की चार साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए बरेली के रहने वाले रामकिशन से दोस्ती हुई दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया बातचीत होने लगी रामकिशन उसे ऋषिकेश जाकर भी मिलने लगा उसने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ रेप किया उसकी अश्लील वीडियो फोटो भी बना ली इसके बाद वह अश्लील वीडियो के नाम पर उसे ब्लैकमेल करने लगा ।आरोप है कि 13 अप्रैल को रामकिशन ने उसे बरेली बुलाया एक धार्मिक स्थल में तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा इस दौरान उसने कई बार उसके साथ रेप किया विरोध करने पर पीटा रामकिशन भमोरा के राम कड़ी का रहने वाला है कैंट थाना क्षेत्र में लाल फाटक के पास धार्मिक स्थल में वो पुजारी है उसी में किशोरी के साथ दरिंदगी की गई.

पीड़िता ने बताया कि उसके साथ उसकी 13 साल की भाजी भी आई थी जिसके साथ भी पुजारी रामकिशन ने रेप किया फिर उसे कहीं गायब कर दिया पीड़िता किसी तरह से 3 दिन बाद उसके चंगुल से छूटकर बाहर आई है तो किसी के फोन से पापा को कॉल की.

वकील के साथ एसएसपी से मिली पीड़िता

पीड़िता बुजुर्ग मां और वकील के साथ एसएसपी अनुराग आर्य से मिलने पहुंची उनसे लिखित शिकायत और पूरी घटना बताई एसएसपी ने एफआईआर के आदेश दिए हैं. पीड़िता के वकील नरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि एक महीना हो गया है लेकिन इतना गंभीर मामला होने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि आरोपी को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जिस वजह से पुलिस बच रही है अब हमें उम्मीद जगी है.

एसएसपी अनुराग आर्य का कहना है कि एक ऋषिकेश की छात्रा मिली थी उसने पुजारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.

Advertisements