मुजफ्फरपुर में चाय की दुकान पर खड़े डीलर की बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर समेत दो लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया. जब प्रॉपर्टी डीलर समेत दो लोग जिला स्कूल के पास चाय पी रहे थे. तभी उनकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. आशंका जताई जा रही है कि ये हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गई है. गोलियों की तड़तड़ाहट से मौके पर अफरा तफरी मच गई. घटना के बाद आसपास मौजूद दुकानदारों ने अपनी दुकान के शटर गिरा दिए. थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक भी रुक गया. चाय दुकानदार ने छिपकर अपनी जान बचाई.

Advertisement

वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार दो अपराधी मौके से फरार हो गए. गोली लगने से दोनों लहूलुहान होकर गिर गए. अनान-फानन में लोगों ने दोनों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां प्रोपर्टी डीलर जावेद को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे घायल राजू शाह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, नगर डीएसपी सीमा देवी, मिठनपुरा थाना की पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. शुरुआती पूछताछ के आधार पर पुलिस इसे प्रोपर्टी डीलिंग वर्चस्व और जमीन विवाद से जोड़कर देख रही है.

दोनों की हो गई मौत

जानकारी के अनुसार मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद जावेद अपने दोस्त राजू शाह के साथ जिला स्कूल के पास चाय पी रहे थे. इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसमें जावेद को चार गोली लगी, जबकि राजू को दो गोली लगी. स्थानीय लोगों ने दोनों को बैरिया स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद जावेद को मृत घोषित कर दिया. वहीं राजू शाह को पहले वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन इलाज के दौरान राजू की भी मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से सात खोखा भी बरामद किए हैं.

दो बाइक सवारों ने चलाई गोलियां

घायल राजू शाह ने मरने से पहले बताया कि जावेद के साथ जिला स्कूल के पास आपस मे बातचीत करते हुए हम लोग चाय पी रहे थे. इसी बीच बाइक सवार अपराधी आए और फायरिंग करने लगे. दो लोग गोली चला रहे थे. एक अपराधी ने जावेद पर गोली चलाई. दूसरे ने राजू पर फायरिंग की. प्रॉपर्टी डीलर जावेद का मूसहरी अंचल कार्यालय से काफी जुड़ाव था. मूसहरी अंचल कार्यालय से लेकर डीसीएलआर कार्यालय तक उसकी पैठ थी. बताया जा रहा है कि शहरी इलाके की जमीन और उसके रिकॉर्ड के बारे में जितना सरकारी कर्मी नहीं जानते. उससे ज्यादा जानकारी जावेद को थी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर जावेद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वही घायल राजू की मौत इलाज के दौरान हो गई. जावेद के बारे में जानकारी मिली है कि वह अवैध तरीके से दाखिल खारिज का काम करता था. घटना की वजह जांच के बाद पता चलेगी. परिजनों के बयान और टेक्निकल इनपुट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. FSL की टीम को बुलाया गया. मौके से जमीन से जुड़े कागजात मिले हैं. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

Advertisements