गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए मरवाही वृत्त में बड़ी कार्रवाई की है.आबकारी वृत्त मरवाही की टीम को गस्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम धनपुर में छापेमारी की गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस कार्रवाई में टीम ने आरोपी मुकेश कुमार सोनी के कब्जे से मध्यप्रदेश में निर्मित 94 पाव गोवा व्हिस्की जब्त की, जिसकी कुल मात्रा 16.920 बल्क लीटर है. आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। न्यायिक रिमांड के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
गौरतलब है कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला, मध्यप्रदेश की सीमा से सटा होने और दो जिलों व दो संभागों से जुड़ा होने के कारण अवैध शराब की खपत का आशंका बना रहता है.इस गंभीर समस्या को देखते हुए जिले के प्रभारी मंत्री को महिला कलेक्टर के साथ शराब दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण करना पड़ा.
कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक तुलेश कुमार देशलहरे, दीपक सिंह ठाकुर, मुख्य आरक्षक प्रकाश सिंह ठाकुर, सुधीर मिश्रा और आबकारी आरक्षक इंद्रभान राठौर की टीम शामिल थी.