बिहार सिविल कोर्ट के क्लर्क रिक्रूटमेंट के मेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जो अभी अभ्यर्थी प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए हैं वे सिविल कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patna.dcourts.gov.in से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 18 मई को किया जाएगा.
बिहार सिविल कोर्ट की ओर से क्लर्क के 2639 पदों पर भर्ती की जानी है. इसके लिए प्रीलिम्स परीक्षा पहले ही हो चुकी है. पिछले कई दिनों से अभ्यर्थियों को मेंस परीक्षा का इंतजार था. सिविल कोर्ट की ओर से अब इसकी तारीख का ऐलान करने के साथ ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं.
दिसंबर 2024 में हुई थी प्रीलिम्स
बिहार सिविल कोर्ट की ओर से क्लर्क भर्ती के लिए प्रीलिम्स का आयोजन 22 दिसंबर 2024 को किया गया था. इसमें 42 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पास हुए थे जो अब मेंस एग्जाम के लिए पात्र हैं. इनमें से 17,043 उम्मीदवार सामान्य कैटेगरी के हैं, इसके अलावा 4176 उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस , 4968 उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग, 8269 उम्मीदवार ईबीसी कैटेगरी से, 6495 उम्मीदवार एससी कैटेगरी से, 391 उम्मीदवार एसटी के हैं. इसके अलावा 1055 उम्मीदवार डब्ल्यूबीसी कैटेगरी के हैं. सिविल कोर्ट की ओर से अभ्यर्थियों को ये सलाह दी गई है कि वे किसी भी समस्या से बचने के लिए एडमिट कार्ड पहले ही डाउनलोड कर लें.
एडमिट कार्ड के साथ ये ले जाना होगा
Bihar Civil Court Clerk मेंस एग्जाम के लिए परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी और उसकी फोटोकॉपी भी ले जानी होगी. इसके बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सिविल कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patna.dcourts.gov.in पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर दिया गया है.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट patna.dcourts.gov.in पर जाएं
- यहां “Clerk Mains Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि / पासवर्ड दर्ज करना होगा.
- सब्मिट या लॉगिन पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड खुल जाएगा.
- अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं, प्रिंट भी निकालकर सुरक्षित रख सकते हैं.