उत्तर प्रदेश के नोएडा में दिव्यांग छात्र पर जानलेवा हमला और दुर्व्यवहार करने का आरोपी गिरफ्तार हो गया है. पुलिस के मुताबिक, 35 साल के आरोपी शुभम सक्सेना को उन्होंने मंगलवार को अरेस्ट किया. सेक्टर-49 थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) अनुज कुमार सैनी ने इसकी पुष्टि की.
एसएचओ ने कहा- सेक्टर-47 निवासी एक शख्स ने शिकायत की थी कि उनका 20 वर्षीय बेटा बोलने और अपनी स्थिति बताने में सक्षम नहीं है. बेटे को दैनिक जीवन की शिक्षा देने के लिए शाहजहांपुर निवासी शुभम सक्सेना को अपने घर पर शिक्षक के रूप में रखा हुआ था. पिछले दो साल से शुभम शिकायतकर्ता के बेटे को दैनिक जीवन की शिक्षा देने का काम कर रहा था. 24 अप्रैल को शिकायतकर्ता ने कमरे में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया कि शुभम उसके बेटे को किस तरह शिक्षा दे रहा है तो पता चला कि शुभम उनके बेटे के साथ मारपीट कर रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शुभम, छात्र के दोनों अंगुलियों के बीच में कलम रखकर दबा देता था. जबरदस्ती मुंह खोलता था और न खोलने पर जमकर मारपीट करता है. यहां तक कि उसे मिर्चियां खाने पर भी मजबूर कर रहा था. जबरन छात्र के मुंह में मिर्चियां ठूंस रहा था. कुछ दवाएं भी उसे खिला रहा था.
पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस ने सोमवार के दिन गुहार लगाई- साहब, मुझे शक है कि वो पिछले दो सालों से मेरे बेटे के साथ ऐसा कर होगा. प्लीज उसके खिलाफ सख्त एक्शन लीजिए.
8 मार्च में भी हुई थी ऐसी ही घटना
हाल के दिनों में यह दूसरी ऐसी घटना है जब नोएडा में किसी दिव्यांग व्यक्ति पर हमला किया गया. 29 मार्च को पुलिस ने विशेष बच्चों के लिए एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और एक शिक्षक सहित चार लोगों पर 10 वर्षीय छात्र को चोट पहुंचाने और मारपीट करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने बताया कि स्कूल को अनधिकृत पाए जाने के बाद सील कर दिया गया. साथ ही आरोपियों के खिलाफ भी एक्शन लिया गया.