दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. राजधानी के भारत नगर थाना क्षेत्र के संगम पार्क औद्योगिक इलाके में बाइक का हार्न बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक ने सोमवार सुबह पत्नी, बेटे और बेटी के साथ जहरीला पदार्थ पी लिया. सभी को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि दंपती की हालत नाजुक बताई जा रही है.
पुलिस जांच में पता चला है कि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. ऐसे में सभी ने सहमति से ये खौफनाक कदम उठाया. पुलिस को घटनास्थल से गिलास और हल्के संतरी रंग का पाउडर मिला है. पुलिस ने बताया कि हरदीप सिंह ने अपनी पत्नी हरप्रीत कौर (38), बेटे जगदीश सिंह (16) और बेटी हरगुल कौर (15 ) के साथ जहरीला पदार्थ पी लिया. हरदीप सिंह बाइक का हार्न बनाने वाली फैक्ट्री चलाते थे.
नेपाल छोड़ दिल्ली में शुरू किया था कारोबार
पुलिस ने बताया किहरदीप सिंह को साल भर पहले दिल्ली में बाइक का हार्न बनाने वाली फैक्ट्री शुरू की थी. वो काठमांडू (नेपाल) में बिजनेस छोड़कर दिल्ली आए थे. उन्होंने बहुत प्रयास किए, लेकिन उनका व्यापार नहीं चल पाया. सोमवार सुबह 8 बजे भारत नगर थाना पुलिस को संगम पार्क डीएसआइडीसी के शेड नंबर 63 में चार लोगों के जहरीला पदार्थ पीने की जानकारी मिली. इस घटना में जगदीश सिंह और हरगुल कौर की मौत हो गई है.
पानी या जूस में मिलाकर पिया जहरीला पदार्थ
बताया जा रहा है कि रविवार रात पूरे परिवार ने गुरुद्वारे में खाना खाया. परिवार सोमवार सुबह फैक्ट्री पहुंचा. यहां परिवार ने जहरीला पदार्थ प्लास्टिक की गिलास में डालकर पानी या जूस में मिलाकर पिया. इस सुसाइड के बारे में हरगुल कौर ने अपनी बुआ को फोन पर जानकारी दी थी. पुलिस आशंका जता रही है कि जहरीला पदार्थ सल्फास हो सकता है. पुलिस ने गिलास और पाउडर के नमूने लिए और उनको जांच के लिए फोरेंसिक लैब भिजवा दिया है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. इस पूरी घटना की पुलिस जांच कर रही है.