सीधी में शादी बनी संग्राम! बारातियों पर लाठीचार्ज, दूल्हे ने कहा- नहीं करूंगा शादी

सीधी : जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम कुसमहर में बुधवार शाम एक विवाह समारोह में खुशी का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया जब शादी में शामिल होने आए एक बाराती पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया.ग्राम जोबा से आए रूपनारायण की बारात जैसे ही कुसमहर पहुंची, वहां किसी बात को लेकर घराती पक्ष के दो समुदायों के बीच विवाद शुरू हो गया.

Advertisement

 

देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी.उसी दौरान बगल में खड़े बाराती प्रिंस सिंह भी इस झगड़े की चपेट में आ गए. कुछ अज्ञात हमलावरों ने पीछे से सिर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सिर से काफी खून बहने लगा.परिजन व साथी बारातियों ने आनन-फानन में उन्हें बाइक से जिला अस्पताल सीधी पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है.

 

घटना के प्रत्यक्षदर्शी व बाराती प्रशांत सिंह ने बताया कि विवाद घराती पक्ष के ही दो समुदायों के बीच हो रहा था.प्रिंस सिंह विवाद में शामिल नहीं थे लेकिन भीड़ में फंसने की वजह से उनके साथ भी मारपीट हो गई.

 

घटना के बाद घायल बाराती को देख दूल्हा खुद स्तब्ध रह गया और शादी करने से इनकार कर दिया.उसने कहा कि जहां बारातियों के साथ मारपीट हो, वहां शादी नहीं करना चाहता। काफी समझाइश और गांव के बुजुर्गों की पहल पर आखिरकार शादी संपन्न कराई गई.

 

वहीं, मझौली थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल ने बताया कि मामले की शिकायत प्राप्त हो चुकी है.घायल को अस्पताल भेजा गया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements