उज्जैन में मलखंब की प्रैक्टिस कर रहे एक बच्चे की गले में फंदा कसने से मौत हो गई। वह मंगलवार शाम को मकान की ऊपरी मंजिल पर वेंटिलेशन में बंधी रस्सी पर झूल रहा था। परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया। घटना नागझिरी थाना क्षेत्र के मालनवासा स्थित तीन सौ क्वार्टर की है। योग्य लश्करी (11) अक्सर घर में ही मलखंब की प्रैक्टिस करता था।
योग्य के पिता नीरज लश्करी ने बताया कि उसे मलखंब करने का बहुत शौक था। इसके लिए उसने खुद ही मकान की ऊपरी मंजिल के वेंटिलेशन में एक मजबूत रस्सी बांध रखी थी।
मंगलवार शाम को वह अपने भाई-बहन के साथ खेल रहा था। कुछ देर बाद वह अकेले ऊपर चला गया और मलखंब की प्रैक्टिस करने लगा। इस दौरान रस्सी झूलते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और गले में फंदा कस गया।
बच्चे बुलाने पहुंचे तो फंदे पर लटकता मिला
नीरज ने बताया कि कुछ देर बाद जब दूसरे बच्चे उसे बुलाने ऊपर पहुंचे, तो योग्य रस्सी के फंदे पर लटका मिला। उसकी मां ने तत्काल रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा। उस समय उसकी सांसें चल रहीं थी। फौरन निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
17 मई को जन्मदिन है, काफी उत्साहित था
योग्य इस साल दूसरी कक्षा पास कर तीसरी में गया था। परिजन ने बताया कि योग्य खेलकूद और डांस में भी आगे था। परिवार में माता-पिता के अलावा एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन है। 17 मई को अपने जन्मदिन को लेकर वो बहुत उत्साहित था और सभी को इनवाइट करना शुरू कर दिया था।