उदयपुर : जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में हिरणमगरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी भरत योगी और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजेन्द्र सिंह उर्फ तबाही पुत्र हमेर सिंह, निवासी चौहानो की हवेली, बोहड़ा, बड़ी सादड़ी, चित्तौड़गढ़ और लक्ष्मीलाल पुत्र लाभचंद, निवासी बिनायका रोड, बोहेड़ा, बड़ी सादड़ी, चित्तौड़गढ़ के रूप में हुई है.पुलिस पूछताछ में राजेन्द्र सिंह ने बताया कि उसने यह अवैध पिस्टल लक्ष्मीलाल से खरीदी थी.
आगे की पूछताछ में लक्ष्मीलाल ने खुलासा किया कि उसने यह अवैध देशी पिस्टल सादाब पुत्र शहजाद शाह, निवासी मावली, हाल पथिक नगर, कच्ची बस्ती, सविना, उदयपुर से खरीदी थी.पुलिस वर्तमान में सादाब की तलाश में जुटी है.
गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मीलाल सुखेर थाने के एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में भी वांछित था.हिरणमगरी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 और 5/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी भरत योगी, हेड कांस्टेबल कमलेन्द्र सिंह और कांस्टेबल तेजाराम व हेमंत मीणा शामिल थे.पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने टीम की इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की है और अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं.