Left Banner
Right Banner

गोवंश से भरी पिकअप लेकर भागे तस्कर, ओवरब्रिज से कूदे और हुए घायल! पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर : जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के राजापुर ओबरब्रिज के पास घेरा बंदी कर पुलिस ने पिकअप पर क्रूरता पूर्वक वध हेतु ले जाए जा रहे 8 गोवंश के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमें भागते समय गिर कर गंभीर रूप से घायल दोनों तस्करों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है.

दोनों तस्करों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पिकअप वाहन को सीज किया गया है.ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस से बचने के प्रयास में पशु तस्कर हाइवे के उपर से कूद पड़े थे, जबकि पुलिस का कहना है कि रेलिंग फांद कर भाग रहे थे.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गो-तस्करी तथा इसमें संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही भी की जा रही है.

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में लालगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर लालगंज थाना क्षेत्रांतर्गत लहंगपुर पुलिस चौकी के निकट ग्राम राजापुर हाइवे पर घेराबंदी कर अजीम पुत्र सर्फुदीन निवासी ग्राम रेवसा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली एवं मोहम्मद उस्मान पुत्र नसरूदीन निवासी रेवसा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया है.

मौके से पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक बांध कर वध हेतु ले जा रहे कुल आठ गोवंशो को बरामद किया गया। पशु
तस्करी में प्रयुक्त वाहन पिकअप को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया.बता दें कि मुखबिर की सूचना पर राजापुर गांव में स्थित ओबर ब्रिज के पास हाइवे पर पुलिस घेराबंदी करते देख दोनों तस्कर वाहन छोड़ कर हाइवे का डिवाइडर लांघ कर भागते समय गिर जाने के कारण गंभीर चोटिल हो गए हैं। तस्करों को घायलावस्था में पुलिस ने हिरासत में ले लिया और दोनों तस्करों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज चल‌ रहा है.

Advertisements
Advertisement