Ahmedabad में महिला ने आइसक्रीम कोन में पाई छिपकली की पूंछ, दुकान सील, जांच शुरू 

अहमदाबाद के मणिनगर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने आइसक्रीम कोन में छिपकली की पूंछ मिलने का दावा किया है. महिला का नाम भाविका बताया गया है.

Advertisement

भाविका ने बताया कि उनके पति मणिनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक दुकान से ब्रांडेड आइसक्रीम कोन खरीदकर लाए थे. अगली सुबह जब उन्होंने आइसक्रीम खाई, तब उन्हें अजीब सा अहसास हुआ. जांच करने पर देखा कि आइसक्रीम में छिपकली की पूंछ थी.

घटना के बाद महिला को उल्टी हुई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ा. महिला ने तुरंत अहमदाबाद नगर निगम में शिकायत की. शिकायत मिलते ही फूड विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दुकान को सील कर दिया गया.

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि जिस ब्रांड की आइसक्रीम थी, उसकी फैक्ट्री नरोड़ा में है. वहां जाकर जांच की जा रही है. अगर महिला का दावा सही साबित होता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

फूड विभाग की टीम ने दुकान को सील किया

वहीं महिला के पति ने कहा कि उन्होंने ब्रांडेड आइसक्रीम खरीदी थी लेकिन अब भरोसा करने का सवाल उठ रहा है. घटना के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.

Advertisements