राजस्थान के डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक इनोवा कार में भैंस की तस्करी करते बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में पुलिस को चुनौती दी. नाकाबंदी के दौरान रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने दो पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. करीब 70 किलोमीटर तक पीछा करने के बावजूद अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में छिपकर फरार हो गए. पुलिस ने इनोवा जब्त कर ली है, जिसमें चोरी की गई भैंस मिली है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात पूंजपुर सर्कल पर तैनात कांस्टेबल यशपाल सिंह ने आसपुर की ओर से आ रही इनोवा को रोकने का इशारा किया. लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और सागवाड़ा की ओर फरार हो गया. यशपाल ने तत्काल सूचना कतिसोर की तरफ गश्त कर रहे कांस्टेबल श्रीधर भट्ट और अभिषेक सिंह राव को दी. कटकेश्वर मंदिर के पास दोबारा रोकने की कोशिश की गई, लेकिन तस्करों ने यहां भी गाड़ी नहीं रोकी. कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए तेजी से निकल गए.
पुलिस पर फेंकी शराब की बोतलें और एसिड
दोनों पुलिकर्मियों ने अपनी निजी कार से इनोवा का पीछा किया. तस्करों ने पीछा छुड़ाने के लिए रास्ते में टॉर्च, शराब की बोतलें और एसिड तक फेंका, लेकिन पुलिसकर्मियों ने हार नहीं मानी. तस्कर पाडवा से सेमलिया की ओर भागे लकिन सेमलिया घाटा के पास एक संकरे रास्ते में इनोवा फंस गई. गाड़ी फंसने के बाद तीनों तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर पास के खेतों में भाग गए. पुलिस ने इनोवा को कब्जे में लिया और जब नंबर प्लेट की जांच की तो वह फर्जी निकली.
गाड़ी छोड़ फरार हुए बदमाश
पुलिस चेसिस नंबर के आधार पर गाड़ी की असली पहचान और आरोपियों की तलाश कर रही है. गाड़ी में ठूंसकर ले जाई जा रही भैंस बोड़ीगामा कस्बे से चोरी की गई थी. पशुपालक ने थाने पहुंचकर भैंस की पुष्टि की. फिलहाल पुलिस तस्करों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पूरे मामले में अनुसंधान जारी है और पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह के तार और किन-किन जगहोंसेजुड़ेहैं