नगरी कोटा में एक और छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया है. सीबीएसई बोर्ड की दसवीं क्लास के रिजल्ट से नाखुश होकर छात्र ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. हैरानी की बात ये है दसवीं के एग्जाम में छात्र फेल नहीं हुआ था बल्कि उसे 61 फीसदी नंबर मिले थे.
जानकारी के मुताबिक ये छात्र मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और अपनी मां के साथ कोटा में रह रहा था. एक कोचिंग संस्थान से तैयारी भी कर रहा था. ये घटना कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र की बता जा रही है.
रिजल्ट से डिप्रेशन में चला गया था छात्र
पुलिस ने बुधवार (14 मई) को बताया कि सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों से उदास होकर एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. बिहार के जहानाबाद का रहने वाला अनिकेश नाम का छात्र मंगलवार (13 मई) की शाम अपने पीजी रूम में पंखे से लटका मिला. मंगलवार को नतीजे घोषित होने के बाद अनिकेश डिप्रेशन में चला गया था, जिसमें उसने उम्मीद से काफी कम 61 फीसदी अंक हासिल किए थे. अनिकेश की मां ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
मां के बाहर जाते ही उठाया कदम
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब छात्र की मां थोड़ी देर के लिए बाहर गई तो उसने यह कदम उठा लिया. उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां बुधवार (14 मई) की सुबह इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अनिकेश पढ़ाई के लिए कोटा में अपनी मां के साथ रह रहा था.
बता दें कि एजुकेशन हब कहे जाने वाले कोटा में छात्र- छात्राओं के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अभी हाल ही में रविवार (4 मई) को नीट-जेईई एग्जाम से ठीक पहले एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली थी.