गौरेला में खौफनाक सड़क हादसा : 6 महीने की बच्ची का सिर धड़ से अलग,15 घायल

गौरेला पेंड्रा मरवाही: अमरकंटक से 6 माह की मासूम तान्या का मुंडन संस्कार कराकर लौट रहे सिंगल टोला गौरेला के एक परिवार के साथ सिद्ध बाबा पहाड़ी के पास भीषण हादसा हो गया. मालवाहक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा.इस दर्दनाक हादसे में तान्या की सिर धड़ से अलग होने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार 15 अन्य लोग घायल हो गए.

 

हादसे की भयावहता इस कदर थी कि पिकअप वाहन चार पलटी खाने के बाद खाई में पलट गया.जानकारी के मुताबिक, परिवार तान्या का मुंडन संस्कार कराने अमरकंटक गया था.अमरकंटक-गौरेला मार्ग पर सिद्ध बाबा पहाड़ी के पास वाहन के अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ.

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने 112, 108 और स्थानीय पुलिस को सूचित किया.पुलिस और 108 की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.घायलों में 3 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

यह हादसा मालवाहक वाहन में यात्रियों को बैठाने की लापरवाही का परिणाम माना जा रहा है.मासूम तान्या की मौत से उसके माता-पिता और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.यह घटना मालवाहक वाहनों में यात्रियों को ढोने पर एक गंभीर सवाल खड़े करती है.

 

Advertisements
Advertisement