मरवाही: मरवाही थाना क्षेत्र के लोहारी बस स्टैंड के पास बुधवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.इस हादसे में बाइक पर सवार दो महिलाएं घायल हो गईं, जिनमें स्वास्थ्य मितानिन सुशीला केवट की हालत बेहद गंभीर है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जानकारी के अनुसार, चंगेरी निवासी सुशीला केवट एक मरीज धनमतिया बाई को, जो पेट दर्द से पीड़ित थी, दुर्गेश केवट की बाइक से मरवाही अस्पताल ले जा रही थीं.तभी लोहारी बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.हादसे में सुशीला केवट का एक पैर ट्रेलर की चपेट में आने से बुरी तरह कुचल गया, जबकि दूसरी महिला धनमतिया बाई भी घायल हो गई. बाइक चला रहे दुर्गेश केवट को मामूली चोटें आईं.
हादसे के बाद सुशीला केवट की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स, बिलासपुर रेफर कर दिया गया.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है.