Madhya Pradesh: मैहर जिला के अमरपाटन तहसील में एचडीएफसी बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास किया. लेकिन गश्त करती पहुंची पुलिस को देख आरोपी औजार छोड़कर भाग निकले. इस मामले में बुधवार रात केस दर्ज कर लिया गया है. तीनों आरोपी फरार बुधवार की रात करीब 1:30 बजे तीन नकाबपोश चोर एचडीएफसी एटीएम में घुसे. चोरों ने मशीन तोड़ने के औजारों से भरा झोला साथ लेकर एटीएम का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया.
एटीएम से औजार किए बरामद
पास में तैनात नेपाली चौकीदार ने चोरों की गतिविधियों पर नजर रखी. उसने रात गश्त पर निकले प्रधान आरक्षक संजुल तिवारी और उनकी टीम को तुरंत सूचित किया. पुलिस के आने की भनक लगते ही चोर अपना सामान छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने पीछा किया, लेकिन रात के अंधेरे में तीनों भागने में सफल रहे. एटीएम से औजार किए बरामद.
थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि घटना की सूचना बैंक प्रबंधक को दी गई है. पुलिस ने बुधवार रात मामला दर्ज कर लिया है. एटीएम से चोरों का छोड़ा गया. औजारों से भरा झोला बरामद कर लिया गया है. एटीएम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है.