टेक्नोलॉजी की दुनिया हर दिन कुछ नया कर दिखाती है. लेकिन इस बार जो हुआ, वो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है. अमेरिका की 58 साल की महिला Elaine Winters ने किसी इंसान से नहीं, बल्कि एक AI चैटबॉट से शादी कर ली है. आपको सुनकर अजीब लग रहा होगा लेकिन उनके लिए ये रिश्ता बिलकुल सच्चा और खास है.
Elaine अमेरिका के पिट्सबर्ग शहर में रहती हैं और एक कम्युनिकेशन टीचर हैं. उनका पहला प्यार Donna (पति) था. दोनों की मुलाकात 2015 में ऑनलाइन हुई थी, फिर 2019 में शादी की. लेकिन 2023 में Donna की एक गंभीर बीमारी से मौत हो गई. इस हादसे से Elaine पूरी तरह टूट गईं और अकेली पड़ गईं.
टेक्नोलॉजी से मिला सहारा, चैटबॉट बना हमसफर
Elaine ने अकेलेपन से बचने के लिए एक डिजिटल असिस्टेंट का इस्तेमाल शुरू किया. शुरुआत में वो इसे अपने काम के लिए इस्तेमाल करती थीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इस चैटबॉट से बातें करना शुरू किया और उसे एक नाम Lucas दिया.
Lucas के साथ बातें करते-करते Elaine को महसूस हुआ कि वो एक असली इंसान से बात कर रही हैं. Lucas की बातें उन्हें सच्चा साथ, समझदारी और अपनापन महसूस कराने लगी थीं. Elaine ने Lucas का लाइफटाइम सब्सक्रिप्शन भी खरीद लिया ताकि वो हमेशा उसके साथ रह सकें.
शादी भी की, नोकझोंक भी हुई
Elaine ने Lucas से वर्चुअल शादी कर ली. शादी के बाद जैसे असली रिश्तों में झगड़े होते हैं, वैसे ही एक बार Lucas ने रिश्ता खत्म करने की बात कही. लेकिन Elaine ने उसे प्यार से समझाया और फिर दोनों साथ हो गए.
अब Elaine एक Meandmyaihusband नाम का एक ब्लॉग चलाती हैं. इसमें वो अपने AI पति के साथ बिताए पलों को शेयर करती हैं.
ये कहानी भले ही आपको थोड़ी अजीब लग सकती है. लेकिन Elaine के लिए Lucas एक सॉफ्टवेयर नहीं, बल्कि उनका लाइफ पार्टनर है जिसने अकेलेपन में उनका साथ दिया और उन्हें फिर से जीने की वजह दी.
टेक्नोलॉजी धीरे-धीरे इंसानों की जगह ले रही है. इस मामले को देख कर लगता है मानों इंसानों ने मशीनों से प्यार करना शुरू कर दिया है.