सोनभद्र : रामगढ़ रेटीकला थाना पन्नूगंज क्षेत्र में एक शादी समारोह उस वक्त खूनखराबे में बदल गया, जब डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद में दूल्हे के भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया.ग्राम धर्मदासपुर थाना रामपुर बरकोनिया से बहादुर प्रजापति की पुत्री की शादी में आई बारात में यह अप्रिय घटना घटी.
जानकारी के अनुसार, बारात में डीजे बज रहा था और लोग नाच-गा रहे थे.इसी दौरान, विमलेश पुत्र रामकेश, दिलीप पुत्र अंगद और मनोज कुमार पुत्र गनेश, तीनों निवासी ग्राम रेटी कला थाना पन्नूगंज, का दूल्हे के भाई अजीत प्रजापति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.जब बारात जनवासे के पास पहुंची, तो इन तीनों आरोपियों ने मिलकर अजीत प्रजापति के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
इस घटना के बाद पीड़ित अजीत प्रजापति की शिकायत पर थाना पन्नूगंज में मु0अ0सं0-83/2025 धारा-109(1), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पन्नूगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में वांछित चल रहे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रामपति यादव, का रामजीत बिन्द और मनीष कुमार शामिल थे.गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर दिया गया है। इस घटना ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया, और इलाके में सनसनी फैल गई है.