क्रूरता : कुत्ते की पीट-पीट कर ले ली जान फिर फांसी पर लटकाया, शिकायत दर्ज

दुर्ग। जानवरों के साथ लगातार क्रूरता का मामला सामने आ रहा है. कभी वाहन चालक सड़कों पर गायों को रौंदकर फरार हो रहे हैं तो कहीं कुछ लोग कुत्तों की जान ले रहे हैं. ताजा मामला दुर्ग जिले के ग्राम निकुम क्षेत्र का है. यहां पर किसी ने बड़ी ही बर्बरता के साथ कुत्ते को मारकर फांसी पर लटका दिया है. यह मामला अंडा थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार, पहले तो कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीट कर उसकी जान ले ली गई उसके बाद एक पेड़ पर उसे फांसी के फंदे से लटका दिया गया. घटना के बाद पशु प्रेमियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement