सोनभद्र: ओबरा पुलिस की कामयाबी: 24 घंटे में 8 चोर गिरफ्तार, 20 लाख का माल बरामद!

सोनभद्र: ओबरा पुलिस ने चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने 2 पुरुष और 6 महिलाओं समेत कुल 8 शातिर चोरों को धर दबोचा है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए 16 भारी भरकम बिजली के मोटर और उनके कलपुर्जे बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही, वारदात में इस्तेमाल किए गए दो टेम्पो भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं.

Advertisement

यह सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब 12 मई, 2025 को कन्हैया चौहान नामक एक शख्स ने ओबरा थाने में अपनी बंद पड़ी दुकान से लाखों के मोटर और सामान चोरी होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायतकर्ता ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का शटर तोड़कर अंदर रखा माल उड़ा लिया. इस शिकायत पर ओबरा पुलिस ने तत्काल मु0अ0सं0 -105/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

चोरी की इस बड़ी घटना को गंभीरता से लेते हुए सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने तत्काल खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को सख्त निर्देश दिए.

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय की कड़ी निगरानी और प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश सिंह के कुशल नेतृत्व में ओबरा पुलिस हरकत में आई. मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शारदा मंदिर यादव बस्ती के पास से इस चोरी कांड में शामिल कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

हालांकि, पुलिस की कार्रवाई अभी थमी नहीं है. इस मामले में कुछ और वांछित अभियुक्त अभी भी पुलिस की रडार पर हैं, जिनकी तलाश जारी है.

 

Advertisements