मध्य प्रदेश : जबलपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.यहां एक पति ने चरित्र संदेह के शक में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी है. पति ने कुल्हाड़ी और डंडे से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार और फिर साड़ी में बांद्यकर उसे नाला किनारे फेंक कर मौके से फरार हो गया, मांढोताल थाना पुलिस पुलिस ने आरोपी पति को चंद्र घंटो में गिरफ्तार कर लिया जहां पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
अज्ञात महिला की मिली थी लाश
थाना माढोताल में दिनांक 11-5-25 की दोपहर में ग्राम मंगेेला,मंगेली में एक शमशान नाला के पास एक महिला का शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी माढोताल नीलेश दोहरे अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे जहॉ अर्जुन सिंह चड़ार निवासी ग्राम मंगेला ने बताया कि वह ग्राम मंगेला का सरपंच है दोपहर लगभग 2 बजे उसे उप सरपंच मुनीम कुमार कुशवाहा को सूचना मिली कि मंगेली शमशान नाला में एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 30 वर्ष का शव नाला में पड़ा हुआ है जाकर देखा अज्ञात महिला का शव नाला मे पड़ा था सिर एवं शरीर में चोट जैसे निशान थे.
वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई घटना की जानकारी,
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल बी.एस. गोठरिया, एफएसएल अधिकारी डॉक्टर अजय सिंह, मौके पर पहुंचे जहा वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। शव 2 दिन पूर्व का होना प्रतीत हो रहा है, अज्ञात महिला की शिनाख्तगी के प्रयास जारी है.
अज्ञात महिला की ऐसे हुई पहचान
मृतिका कि चचेरी बहन रामबती कुन्जाम थाना उपस्थित आकर फोटोग्राफ देखे जिसकी हुलिया के आधार पर अज्ञात मृितका कि पहचान कर चचेरी बहन पारबती वरकडे पति षिवकुमार वरकडे निवासी- ग्राम भवरदा मनेरी पो. मनेरी तह. निवास थाना बीजाडाॅडी जिला मण्डला हाल ग्राम मंगेला थाना माढोताल जिला जबलपुर के रूप में किया। जिस पर थाना माढोताल में अपराध क्रमांक 330/25 धारा 103(1),238 बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया.
कप्तान ने किया आदेश
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी तथा नगर पुलिस अधीक्षक भगत सिंह गोठरिया माढ़ोताल संभाग के नेतृत्व मे थाना माढोताल से टीम गठित कर आरोपियों को पकडने का आदेश किए गए,
माढोताल थाना पुलिस ने किया खुलासा
थाना प्रभारी नीलेश दोहरे की टीम द्वारा मृतिका के पति शिवकुमार बरकड़े के उपर संदेह होने पर मृतिका के पति शिवकुमार का तलाष पतासाजी कर अभिरक्षा में लेकर घटना के संबध में पूछताछ की गई जिसने बताया की पत्नि एंव गांव के अन्य लोगों के साथ मजदूरी करने ग्राम मंगेला आये थे इससे पूर्व में भी यह लोग कई बार मजदूरी करने आते-जाते थे। पत्नि कई लोगों से हस-हसकर बातें करती थी जो इसे अच्छा नही लगता था.
इसके पत्नि की चरित्र पर पति संदेह था, जो दिनांक 10.05.2025 के रात्रि ये दोनो पति पत्नि खाना खाकर सो रहे थे इसी दौरान इसके पत्नि बिस्तर से उठकर गायब हो गई थी,जो रहवास स्थान से दूर खेत पर अर्धनग्न सोते पाया, जिससे इसने चरित्र संदेह के कारण गुस्से में आकर वही पड़ी कुल्हाड़ी और डंडा से सिर में एंव छाती पर मार दिया, और शव को साड़ी से बांधकर नाला किनारे फेक कर अपने गांव चला गया.आरोपी मृतिका के पति शिवकुमार वरकड़े को प्रकरण में विधिवत् गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जहां आरोपी पति को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है .
उल्लेखनीय भूमिका-इस दौरान आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे, एसआई नीलेश पोर्ते, गणपत मर्सकोले एसआई, सउनि विजय शुक्ला,महेन्द्र शुक्ला, प्र.आर महेन्द्र प्रताप, आरक्षक शशि, राहुल, निकेष,सुरजीत, नरेन्द्र पाल, अजय,सुदीप, बलराम की सराहनीय भूमिका.