अशोकनगर: कलेक्टर आदित्य सिंह ने आज अशोकनगर जिले की तहसील मुंगावली के भ्रमण के दौरान सिविल अस्पताल मुंगावली का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी वार्ड, एनआरसी वार्ड,प्रसूति वार्ड,महिला एवं पुरूष वार्ड, दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया.
उन्होंने अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों से चर्चा कर स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को परखा. साथ ही मीनू अनुसार मरीजों को भोजन दिये जाने के निर्देश दिए. उन्होंने एनआरसी वार्ड में भर्ती कुपोषित बच्चों को दिए जाने वाले पौषिक आहार के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल प्रबंधन बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं रखे,जिससे मरीजों को समय पर लाभ मिल सके. उन्होंने अस्पताल की खिड़कियों में मच्छर जाली लगाये जाने के निर्देश दिए. उन्होंने डॉक्टरों की नेम प्लेट,डयूटी चार्ट,साफ-सफाई एवं स्टाफ के आईडी कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गये कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिए.
बही आपको बताते चले कलेक्टर आदित्य सिंह स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों को लेकर जिले में काफी सक्रिय देखे जाते हैं वह जॉइनिंग के बाद से ही जिला अस्पताल का दो बार औचक निरिक्षण भी कर चुके हैं और जिलेभर में लगभग सभी अस्पतालों का निरीक्षण कर चुके हैं तो वही समय-समय पर मेडिकल स्टाफ को दिशा निर्देश भी देते रहते हैं। जिससे जिले भर में इनके कार्य की सराहना होती रहती है.
Advertisements