शिखर धवन का कर्नल सोफिया कुरैशी पर पोस्ट वायरल, लिखा- ‘भारतीय मुसलमानों को…’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने कर्नल सोफिया कुरैशी की तारीफ़ करते हुए उन सभी भारतीय मुसलमानों को भी सलाम किया, जिन्होंने बहादुरी से लड़ाई लड़ी और दिखाया कि हम किसलिए एक साथ खड़े हैं. सोफिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद चर्चा में आईं.

Advertisement

शिखर धवन ने लिखा, “भारत की आत्मा इसकी एकता में निहित है. कर्नल सोफिया कुरैशी जैसे नायकों और उन अनगिनत भारतीय मुसलमानों को सलाम जिन्होंने देश के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी और दिखाया कि हम किस चीज के लिए खड़े हैं. जय हिंद!

ऑपरेशन सिंदूर के बाद चर्चा में आई कर्नल सोफिया कुरेशी

पाकिस्तानी आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों को मार दिया था, जिसके बाद पूरे देशभर में गुस्सा था. पाकिस्तान से बदला लेने की बात चल रही थी. आतंकियों ने पहलगाम में नाम पूछ-पूछकर मारा था, उन्होंने हिन्दुओं को टारगेट बनाया था. आतंकी चाहते थे कि भारत में हिंदू मुसलमान आमने सामने हो जाएं लेकिन ऐसा हुआ नहीं. भारत सरकार और भारत के लोगों ने आतंकियों में मंसूबों को सफल नहीं होने दिया.

भारतीय सैनिकों ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया, जहां से भारत में आतंकवाद फ़ैलाने की साजिश रची जा रही थी. इस कार्यवाई की जानकारी देने के लिए 2 महिलाऐं आईं. एक थी भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और दूसरी थी कर्नल सोफिया कुरैशी.

सीजफायर उल्लंघन के बाद पाकिस्तान पर बरसे थे धवन

इससे पहले शिखर धवन ने पाकिस्तान को लेकर एक ट्वीट किया था जब 10 मई को भारत पाकिस्तान सीजफायर के बाद पाकिस्तान की तरफ से 3 घंटे बाद ही उल्लंघन किया गया था. धवन ने लिखा था, “घटिया देश ने फिर अपना घटियापन पूरी दुनिया के आगे दिखा दिया.

इससे पहले उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तान से किए गए ड्रोन हमलों को मार गिराए जाने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा था, “हमारी सीमाओं की इतनी मजबूती से रक्षा करने और जम्मू पर ड्रोन हमले को रोकने के लिए हमारे बहादुर जवानों को नमन. भारत मजबूती से खड़ा है. जय हिंद!

Advertisements