Uttar Pradesh: शौच के लिए जा रहे बुजुर्ग का तालाब में फिसला पैर, हुई मौत, 24 घंटे बाद मिला शव

उत्तर प्रदेश की बहराइच जिले के महसी तहसील में एक दुखद घटना सामने आई है तालाब किनारे शौच के लिए गए बुजुर्ग की पैर फिसलने से मौत हो गई. गुरुवार सुबह उनका बरामद किया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शौच के लिए निकले पर घर वापस नहीं लौटे

ग्राम पंचायत कोटिया निवासी 65 वर्षीय देवाराम बुधवार करीब 5 बजे घर से शौच के लिए निकले थे देवाराम गांव के किनारे स्थित तालाब पर गए थे वहां अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गए काफी देर भी जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनको ढूंढना चालू किया.

लगभग 24 घंटे की खोजबीन के पश्चात उनका शव गुरुवार की सुबह तालाब से बाहर निकल गया यह खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे खेती करते हैं.

मृतक के पुत्र विरागी लाल ने पुलिस को घटना की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है और प्रभारी महसी अशोक सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisements
Advertisement