बिहार के पूर्णिया से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी 18 साल की बच्ची का मुंह और नाक दबाकर उसे मार डाला. मामला भवानीपुर थानाक्षेत्र के भमेठ गांव का है. पुलिस ने आरोपी पिता, दादी और चाचा के खिलाफ केस दर्ज किया है. पिता फिलहाल पुलिस गिरफ्त में है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.
बच्ची की मां ने ही इनके खिलाफ केस दर्ज करवाया था. जानकारी के मुताबिक, ब्रह्मदेव कुमार ने अपनी 18 महीने की पुत्री जाह्नवी कुमारी की मुंह और नाक दबाकर निर्मम हत्या कर डाली. मृतका की मां हीना कुमारी ने बेटी की हत्या को लेकर पति ब्रह्मदेव कुमार, सास राधा देवी और देवर कैलाश राम पर हत्या का आरोप लगाकर भवानीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
हीना कुमारी ने बताया- मेरा पति, सास और देवर जाह्नवी को जन्म के समय से ही किन्नर बता रहे थे. पति ने मासूम बच्ची को किन्नर बताकर पहले भी उसे मारने का प्रयास किया था, लेकिन मैंने किसी तरह अपनी बच्ची को बचा लिया था. हीना ने बताया कि मंगलवार को वो मक्का छीलने बहियार गई थी. इसी बीच उसके पति ब्रह्मदेव कुमार ने सास राधा देवी और देवर कैलाश राम के बहकावे में आकर बच्ची की नाक और मुंह दबाकर हत्या कर दी. जब वो घर वापस आई तो उसका पति पैर पकड़ कर कहने लगा कि उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी है. वो इस बात का हल्ला न करे.
पिता गिरफ्तार, दादी-चाचा फरार
लेकिन हीना ने थाने जाकर मामला दर्ज करवा दिया. घटना की जानकारी पाकर भवानीपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक बिनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया- मृतक बच्ची के हत्यारे पिता ब्रह्मदेव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बहुत जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना की जानकारी पाकर धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी भवानीपुर थाना पहुंचकर गिरफ्तार ब्रह्मदेव कुमार से पूछताछ की.